क्या अब विपक्षी एकता की नये सिरे से शुरुआत हुई है? आख़िर सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद नीतीश कुमार के महागठबंधन में जुड़ने को लेकर तेजस्वी यादव बीजेपी के ख़िलाफ़ आक्रामक क्यों दिखे? कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद उत्साह से लबरेज बिहार के नए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
नीतीश की हमारे साथ वापसी बीजेपी के लिए तमाचा: तेजस्वी
- राजनीति
- |
- 12 Aug, 2022
राजद नेता तेजस्वी यादव जब दिल्ली आए तो उत्साह से भरे हुए क्यों दिखे? क्या सोनिया गांधी के साथ विपक्षी एकता को लेकर कुछ खास बात हुई है क्या? जानिए उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा।

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की 'समाजवादी परिवार' में वापसी बीजेपी के मुंह पर तमाचा है। तेजस्वी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों को डराने या खरीदने की बीजेपी की कोशिश का उद्देश्य पिछड़े वर्गों और दलितों की राजनीति को ख़त्म करना है, क्योंकि ज्यादातर ऐसी पार्टियाँ समाज के ऐसे वर्गों का प्रतिनिधित्व करती हैं।