"मोदी का परिवार" अभियान 2019 के आम चुनाव से पहले "मैं भी चौकीदार" अभियान की तर्ज पर है। तब भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के "चौकीदार चोर है" वाले तंज का जवाब देने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर "मैं भी चौकीदार (मैं भी चौकीदार हूं)" जोड़ा था।