एक तरफ़ जहाँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी रफ़ाल विमान ख़रीद, बेरोज़गारी और किसानों की समस्याओं को लेकर पीएम मोदी और उनके मंत्रियों से दो-दो हाथ कर रहे हैं वहींं कांग्रेस के एक मीडिया को-ऑर्डिनेटर मोदी के एक मंत्री के बंगले पर हाथों में गुलदस्ता लिए देखे गए। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस के मीडिया विभाग से इस सवाल का जवाब देते नहीं बन रहा कि पार्टी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर मोदी के मंत्री के बंगले पर क्या करने गए थे। मोदी के मंत्री के बंगले पर गुलदस्ते के साथ कैमरे में क़ैद होने वाले कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं कि वह वहाँ ग़लती से पहुँच गए थे। उनका यह दावा किसी को पच नहीं रहा। इससे कांग्रेस की अच्छी ख़ासी किरकिरी हो रही है।