कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच आज ट्विटर पर वॉर चला। जयराम रमेश ने सिंधिया ख़ानदान के संबंध अंग्रेजों से बताकर उनकी दुखती रग पर हाथ रख दिया। सिंधिया खानदान और अंग्रेजों से संबंध इतिहास का ऐसा पन्ना है जिसे मौजूदा हालात में टटोला जाना ज़रूरी है। लेकिन सबसे पहले विवाद की शुरुआत कैसे हुई, उसे जानते हैं।