कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच आज ट्विटर पर वॉर चला। जयराम रमेश ने सिंधिया ख़ानदान के संबंध अंग्रेजों से बताकर उनकी दुखती रग पर हाथ रख दिया। सिंधिया खानदान और अंग्रेजों से संबंध इतिहास का ऐसा पन्ना है जिसे मौजूदा हालात में टटोला जाना ज़रूरी है। लेकिन सबसे पहले विवाद की शुरुआत कैसे हुई, उसे जानते हैं।
जयराम रमेश ने क्यों कहा- अंग्रेजों के मित्र सिंधिया
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
जयराम रमेश के सिलसिलेवार हमलों के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन पर पलटवार किया है। सिंधिया ने लिखा -“मुंह में राम बगल में छुरी! आपके ऐसे वक्तव्य साफ दर्शाते है कि कितनी मर्यादा व विचारधारा कांग्रेस में बची है।
