loader

बिहार राजग टूटेगा? बीजेपी से दूर होंगे कुशवाहा, पासवान?

सीट बंटवारे पर फंसा था पेच

बिहार में लंबे समय से इस बात को लेकर पेच फंसा था कि कौन सा राजनीतिक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के साथ आने के बाद से ही सीटों के बंटवारे को लेकर अनिश्चितता का माहौल था। इससे राजग गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा), लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) बेहद परेशान थे। 2014 में जदयू राजग गठबंधन के साथ नहीं थी।रालोसपा और लोजपा की परेशानी तब और ज्यादा बढ़ गई जब 26 अक्टूबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। अब रालोसपा और लोजपा इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं उन्हें पिछले बार से कम सीटों पर तो चुनाव नहीं लड़ना पड़ेगा।
Will Kushwaha and Paswan will leave NDA, rumours doing rounds in Bihar - Satya Hindi

तेजस्वी से मिले कुशवाहा

अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार की घोषणा के बाद रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर बीजेपी पर दबाव बढ़ा दिया। लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान ने भी तेजस्वी यादव से फ़ोन पर बातचीत की है। लोजपा की बिहार इकाई के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि उनकी पार्टी को वही सात सीटें चाहिए जो उन्हें पिछली बार मिली थीं। रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने भी उम्मीद जताई है कि उन्हें तीन से ज़्यादा सीटें मिलेंगी।
इससे यह साफ़ है कि बीजेपी के लिए बिहार में हालात आसान नहीं होंगे। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 22 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि लोजपा ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। रालोसपा ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। लेकिन अब जदयू के साथ आने से सारी बात बिगड़ गई है।

कम सीटें नहीं चाहते सहयोगी

रालोसपा और लोजपा की मांग है कि उन्हें पिछली बार के कम सीटें नहीं दी जानी चाहिए। लेकिन जदयू के साथ आने के बाद ऐसा संभव नहीं है। बीजेपी की मुसीबत यह भी है कि आखिर वह अपने कितने सांसदों का टिकट काटेगी। 40 सीटों में से 2014 के फार्मूले पर अगर रालोसपा को 3 और लोजपा को 7 सीटें दी जाती हैं तो बचती हैं 30 सीटें। अब इसमें से 22 सांसद उसके अपने हैं और जदयू से बातचीत आधी-आधी सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर हुई है। ऐसे में यह तय है कि बीजेपी को भयंकर बगावत का सामना करना पड़ेगा।पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू ने कांग्रेस और राजद गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और उसे महज 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। यह तय है कि अगर रालोसपा और लोजपा को उनके मनमुताबिक सीटें नहीं मिलती हैं तो दोनों राजग का साथ छोड़ देंगे। अगर बीजेपी उन्हें मनमुताबिक सीटें देती है तो उसे अपने सांसदों का टिकट काटना पड़ेगा और वे बगावत कर मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे में उसे लोकसभा सीटों को लेकर नुकसान होना तय है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें