ऐसे समय जब पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ ही महीने बचे हैं, आम आदमी पार्टी के पंजाब से निर्वाचित सांसद भगवंत मान ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने उन्हें 'आप' छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने के लिए पैसे और केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद देने की पेशकश की है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने ये पेशकश ठुकरा दी है।
भगवंत मान का आरोप- 'आप' छोड़ने के लिए बीजेपी ने की पैसे, मंत्री पद की पेशकश
- पंजाब
- |
- 5 Dec, 2021
क्या वाकई पंजाब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी, 'आप', भगवंत मान को पैसे की पेशकश की है?

भगवंत मान ने रविवार को किसी का नाम लिए बग़ैर कहा कि बीजेपी के एक नेता ने उनसे पूछा कि 'आप' छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने के एवज में उन्हें क्या चाहिए। उन्हें कितने पैसे चाहिए, उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन सा मंत्रालय चाहिए।