पंजाब के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने के मामले में तो आम आदमी पार्टी चुस्त है लेकिन वह मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सुस्त है। इसे लेकर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से लगातार सवाल पूछा जा रहा है लेकिन वह इसे कुछ कुछ न कहकर टाल देते हैं।
पंजाब: उम्मीदवार घोषित करने में चुस्त है आप, चेहरा घोषित करने में सुस्त
- पंजाब
- |
- 11 Dec, 2021
मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने में देर होने से भगवंत मान के समर्थक परेशान हैं और कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। केजरीवाल इसमें क्यों देर कर रहे हैं?

लेकिन अब जब विधानसभा चुनाव में सिर्फ़ तीन महीने रह गए हैं तो केजरीवाल कब मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान करेंगे, इस सवाल को पंजाब में पूछा जा रहा है। हालांकि उन्होंने पिछले बार की ग़लतियों से सीख लेते हुए यह एलान पहले ही कर दिया था कि उनके मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार सिख समुदाय से होगा।
शनिवार को आप ने 30 उम्मीदवारों वाली दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें पूर्व आईपीएस कुंवर विजय प्रताप सिंह, पूर्व डीसीपी बलकार सिंह, गायिका अनमोल गगन मान जैसे बड़े नाम शामिल हैं। नवंबर में पार्टी ने 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था।