खालिस्तान समर्थक और स्वंयभू धर्मगुरु अमृतपाल सिंह पिछले दिन दिनों से फरार है। चौथे दिन मंगलवार को भी पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पहले दिन जब उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु हुई तब शाम तक खबरें आने लगीं थी कि अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन देर रात उसके भाग जाने की खबर आने लगी। उसके बाद से पंजाब पुलिस लगातार उसको खोज रही है।
अमृतपाल सिंह क्या अकाली दल का सियासी मोहरा है
- पंजाब
- |
- 29 Mar, 2025
अमृतपाल को लेकर अब पंजाब में राजनीति तेज होती जा रही है। कांग्रेस और भाजपा जहां अमृतपाल पर कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं वहीं शिरोमणि अकाली दल ने इस मसले पर सरकार की आलोचना की है। पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अघोषित आपातकाल और दमन एवं आतंक के शासन के लिए राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार की कड़ी आलोचना की।
