पंजाब पुलिस पिछले पांच दिनों से पंजाब पुलिस 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया और मुखर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर अभियान चलाए हुए है, लेकिन फिर भी वह फरार है। उसके खिलाफ लुकआउट और गैर जमानती वॉरंट तक जारी किए गए हैं। एनआईए की 8 टीमें भी पंजाब पहुंच चुकी हैं। फिलहाल तक अमृतपाल सिंह के 114 सक्रिय सहयोगियों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के तकरीबन 500 करीबियों की पहचान कर एनआईए को सूची दी है। इस सूची में 142 वे लोग हैं जो हर वक्त उसके साथ रहते थे। अन्य लोग संगठन और फाइनेंस का काम देखते थे। अमृतपाल सिंह के कुछ परिजन भी पुलिस की हिरासत में हैं। उसके चाचा हरजीत सिंह पर भी एनएसए लगाकर, उसे असम भेज दिया गया है। उसका गांव पुलिस छावनी बन चुका है।