पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बाल यानी बीएसएफ़ के एक मेस में एक जवान द्वारा ही की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में पाँच जवान मारे गए। इस फायरिंग में कई घायल हुए। घायल जवानों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
अमृतसर: बीएसएफ़ मेस में शूटिंग से पाँच जवानों की मौत
- पंजाब
- |
- 6 Mar, 2022

अमृतसर में बीएसएफ़ के एक मेस में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई जवानों की जान चली गई। जानिए, क्या हुई है घटना।

प्रतीकात्मक तसवीर।
घटना अमृतसर के खासा गांव में रविवार को घटी। अमृतसर में बीएसएफ मेस के अंदर कथित तौर पर गोलियां चलाने वाले बीएसएफ़ कांस्टेबल की भी मौत हो गई है।

























