ऑपरेशन ब्लूस्टार की 35वीं बरसी (6 जून) के चलते अमृतसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शहर में 3000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और पूरे पंजाब में भी पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस संवेदनशील इलाक़ों पर नज़र रख रही है। ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले शहर के कई इलाक़ों में फ़्लैग मार्च भी किया गया और सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहर की निगरानी की जा रही है। आइए समझते हैं कि ऑपरेशन ब्लू स्टार क्या था और सेना को इसे क्यों करना पड़ा था।
क्या है ऑपरेशन ब्लूस्टार? 35वीं बरसी आज, पंजाब में सुरक्षा कड़ी
- पंजाब
- |
- 6 Jun, 2019
ऑपरेशन ब्लूस्टार की 35वीं बरसी के चलते अमृतसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शहर में 3000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
