पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य में एक जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। इसके साथ ही भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और पुलिस आधुनिकीकरण पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य के सभी जिलों में साइबर अपराध नियंत्रण इकाइयां स्थापित करने की भी घोषणा की। चीमा ने 2022-23 के बजट में किसी नए कर की घोषणा नहीं की है।