पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता पर आम आदमी पार्टी के अब तक सामने आए स्टैंड से अलग बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। इसका किसी भी समुदाय के सामाजिक रीति-रिवाजों से छेड़छाड़ करने का कोई इरादा नहीं है। हम सिर्फ देश को नंबर 1 बनाना चाहते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने  भारत की तुलना एक गुलदस्ते से करते हुए कहा कि "क्या गुलदस्ते में केवल एक ही रंग होना चाहिए?" मुझे नहीं पता कि वे इन रीति-रिवाजों के साथ छेड़छाड़ क्यों कर रहे हैं?  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा पर चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे को उठाने का आरोप लगाया है।