पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। 117 सीटों वाले पंजाब में बीजेपी 65 सीटों पर, अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
पंजाब: 65 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी, 37 पर अमरिंदर व 15 पर ढींढसा की पार्टी
- पंजाब
- |
- 24 Jan, 2022
देखना होगा कि अमरिंदर सिंह अकाली दल (संयुक्त) और बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस के किले में कितनी सेंध लगा पाते हैं।

सोमवार को बीजेपी के दिल्ली स्थित ऑफिस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और अकाली दल (संयुक्त) के प्रधान सुखदेव सिंह ढींढसा ने इस बारे में एलान किया।
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब की सुरक्षा बेहद अहम मुद्दा है।