आम आदमी पार्टी ने पंजाब में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी के प्रोफेसर संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक कुमार मित्तल और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है।
पंजाब: हरभजन सिंह, राघव चड्ढा को राज्यसभा भेजेगी आप
- पंजाब
- |
- 21 Mar, 2022
पंजाब में इस महीने के अंत में राज्यसभा की 6 सीटें खाली हो रही हैं। आम आदमी पार्टी को जैसी प्रचंड जीत राज्य में मिली है उससे यह माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर आसानी से चुनाव जीत जाएगी।

पंजाब में इस महीने के अंत में राज्यसभा की 6 सीटें खाली हो रही हैं। आम आदमी पार्टी को जैसी प्रचंड जीत राज्य में मिली है उससे यह माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर आसानी से चुनाव जीत जाएगी।
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले हरभजन सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों ने जोर पकड़ा था। बीते साल दिसंबर में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी और पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी एक तसवीर भी सामने आई थी।