किसान आंदोलन की सबसे बड़ी जगह यानी सिंघु बॉर्डर पर एक शख़्स की हत्या का मामला बड़ा होता जा रहा है। इस शख़्स का नाम लखबीर सिंह था और वह पंजाब के तरन तारन जिले के चीमा खुर्द गांव का रहने वाला था। लखबीर सिंह का शव शुक्रवार सुबह सिंघु बॉर्डर पर मिला था।
सिंघु बॉर्डर: गांव वाले बोले- बेअदबी नहीं कर सकता लखबीर सिंह
- पंजाब
- |
- 19 Oct, 2021
सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक शख़्स का शव मिलने के बाद से ही माहौल बेहद गर्म है।

एनडीटीवी ने लखबीर सिंह के गांव वालों से बात की है। गांव के हरभजन सिंह ने बताया कि लखबीर सिंह नशे का आदी था और हो सकता है कि उसे लालच देकर सिंघु बॉर्डर बुलाया गया हो।
उन्होंने बताया कि लखबीर 4-5 दिन पहले तक गांव में ही था और हर कोई उसकी मौत के जो वीडियो सामने आए, उन्हें देखकर हैरान रह गया। उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि वह बेरोज़गार था और उसके पिता की भी मौत हो चुकी है।