loader

लुधियाना धमाका: आतंकी हरप्रीत सिंह हैप्पी गिरफ्तार

पिछले साल दिसंबर के महीने में लुधियाना में एक अदालत के परिसर में हुए बम धमाके के मामले में अभियुक्त और आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट से हुई है। हरप्रीत सिंह पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है और उस पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

बम धमाके के बाद से ही एनआईए उसकी तलाश में थी और कुछ दिन पहले वह जैसे ही क्वालालामपुर से आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

अदालत परिसर में हुए इस बम धमाके में एक शख्स की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे। तब खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार को चेताया था कि पंजाब में इस तरह के और हमले हो सकते हैं। पंजाब को कश्मीर से भी ज्यादा नाजुक बताया गया था।

Ludhiana Court Blast Accused Harpreet Singh Arrested - Satya Hindi
एनआईए को जांच में पता चला था कि हरप्रीत सिंह पाकिस्तान में सक्रिय इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के मुखिया लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी था। इस बम धमाके के साजिशकर्ताओं में रोडे का नाम भी शामिल था। 
ताज़ा ख़बरें

कई मामलों में वांछित 

एनडीटीवी के मुताबिक, एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि लखबीर सिंह रोडे के निर्देश पर ही हरप्रीत सिंह ने पाकिस्तान से भेजी गई आईईडी की डिलीवरी करने में भूमिका निभाई थी। एनआईए ने कहा है कि हरप्रीत सिंह कई मामलों में वांछित था और हथियारों, गोला बारूद और नशे की तस्करी में शामिल रहा है। माना जा रहा है कि उससे पूछताछ में लुधियाना के बम धमाके को लेकर और जानकारी मिलेगी। 

इस बम धमाके में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसके बारे में पंजाब पुलिस ने कहा था कि धमाके में मारा गया शख्स ड्रग्स से जुड़े कुछ कागजातों को नष्ट करना चाहता था। इस शख्स का नाम गगनदीप सिंह था और वह पुलिस महकमे में हेड कांस्टेबल के पद पर ड्यूटी कर चुका था। 

Ludhiana Court Blast Accused Harpreet Singh Arrested - Satya Hindi
धमाके में घायल लोगों से मिले थे तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी।

उसे 2019 में नौकरी से निकाल दिया गया था और इसके बाद वह ड्रग तस्करी के एक मामले में 2 साल तक जेल में भी रहा था। बीते साल सितंबर में ही वह जेल से बाहर आया था। पुलिस ने बताया था कि गगनदीप सिंह के लिंक खालिस्तानी संगठन, ड्रग्स माफ़ियाओं के साथ थे। 

पंजाब से और खबरें

आतंकवाद का शिकार रहा है पंजाब 

पंजाब लंबे वक्त तक आतंकवाद का शिकार रहा है। इसकी लंबी सीमा पाकिस्तान से मिलती है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर हमेशा यह आरोप लगता रहा है कि वह पंजाब का माहौल खराब करना चाहती है और सीमा पार से लगातार नशे और विस्फोटक पदार्थों को पंजाब में भेजती है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें