पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समाज के अहम लोगों से ताबड़तोड़ मुलाकातें की हैं। निश्चित रूप से यह किसान आंदोलन के दौरान सिख समुदाय के भीतर पैदा हुई नाराजगी को कम करने और इसके जरिए पंजाब के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को सियासी बढ़त दिलाने की कोशिश है लेकिन क्या मोदी ऐसा कर पाएंगे।
किसान आंदोलन के दौरान सिखों में पैदा हुई नाराजगी को कम कर पाएंगे मोदी?
- पंजाब
- |
- 19 Feb, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिख समाज से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिशें क्या सिखों के भीतर पैदा हुई नाराजगी को कम कर पाई है, इसका पता चुनाव नतीजे आने पर ही चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले पंजाब के प्रमुख डेरे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की और उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उनसे मिले।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बड़ी संख्या में सिख समुदाय के धार्मिक गुरुओं और अहम शख्सियतों से अपने आवास पर मिले और इसकी तसवीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पंजाबी भाषा में शेयर की।