आख़िरकार नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे ही दिया। लंबे समय से ऐसा होने के कयास लगाए जा रहे थे क्योंकि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से उनकी खटपट सरेआम हो चली थी। हालाँकि सिद्धू ने इस्तीफ़े का जो पत्र राहुल गाँधी को लिखा है, उसमें 10 जून, 2019 की तारीख़ है। इससे यह तय है कि सिद्धू पहले ही इस्तीफ़ा दे चुके थे। बहरहाल, यह जानकारी आम होने से यह माना जा रहा है कि पंजाब में कांग्रेस के भीतर स्थितियाँ बेहद ख़राब हो चली हैं और नए पार्टी अध्यक्ष के लिए जूझ रही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।