बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने  का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने के लिए बीजेपी उसके विधायकों से लगातार संपर्क कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। 
पंजाब ऑपरेशन लोटस: आप ने बताया किन विधायकों से किया गया संपर्क
- पंजाब
- |
- 14 Sep, 2022 
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस के नाम पर देश भर में करोड़ों रुपए देकर विधायकों को तोड़ रही है। जहां-जहां आम आदमी पार्टी की सरकार होगी वहां-वहां ऑपरेशन लोटस फेल होगा। 

केजरीवाल के अलावा पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर, शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा, दिल्ली के विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी मार्लेना ने भी ऑपरेशन लोटस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेन्स की और बीजेपी पर हमला बोला। 
पंजाब में भगवंत मान सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन विधायकों के नामों को सामने रखा जिनसे बीजेपी ने संपर्क करने की कोशिश की है। 
बताना होगा कि हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी के विधायकों से संपर्क कर उन्हें 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रहे हैं। 


































