प्रतीकात्मक तसवीर।
कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन और कर्फ्यू ने ग़रीबों को बेजार कर दिया है। ऐसे हालात में भी पंजाब के लाखों ग़रीब केंद्र सरकार से मिलने वाले आधिकारिक राशन से वंचित हैं।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह ज़िले पटियाला में 9143 कार्ड रद्द किए गए और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पुश्तैनी ज़िले मुक्तसर में 30,196 लोगों को नीले कार्ड से वंचित कर दिया गया।