बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा मामले में तब एक और नाटकीय घटनाक्रम चला जब आधी रात को पंजाब हाई कोर्ट ने सुनवाई की। उच्च न्यायालय ने बग्गा को निचली अदालत द्वारा जारी एक नए गैर-जमानती वारंट से राहत दी और 10 मई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।
बग्गा को आधी रात को हाई कोर्ट से राहत- 'अभी गिरफ्तारी नहीं'
- पंजाब
- |
- 8 May, 2022
तजिंदर पाल सिंह बग्गा के जिस मामले में पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस व हरियाणा पुलिस आमने-सामने आ गई थी, अब उस मामले में एक और नाटकीय घटनाक्रम हुआ है। जानिए, अदालतों में क्या हुआ।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा
तजिंदर बग्गा का मामला शुरू से ही नाटकीय घटनाक्रमों वाला रहा है। शुक्रवार सुबह ऐसे ही एक घटनाक्रम में पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ़्तार कर लिया था। इसके बाद बग्गा के परिजनों ने दिल्ली पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। एक और नाटकीय घटनाक्रम में बीजेपी शासित हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को बीच में रोक दिया और बग्गा को आख़िरकार दिल्ली पुलिस गिरफ़्तारी से बचा ले आई। लेकिन पंजाब पुलिस मोहाली की एक अदालत में पहुँच गई थी। मोहाली की अदालत ने एक अन्य नाटकीय घटनाक्रम में तजिंदर बग्गा को गिरफ़्तार कर पेश करने को कहा था।