भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे कार्तिक पोपली की शनिवार को चंडीगढ़ में गोली लगने से मौत हो गई। जहाँ पुलिस कह रही है कि कार्तिक की मौत आत्महत्या करने से हुई है, वहीं उसका परिवार आरोप लगा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। संजय पोपली ने कहा है 'मेरे बेटे को मेरे सामने ही मार दिया गया, मैं मेरे बेटे की मौत का प्रत्यक्षदर्शी गवाह हूँ।'
पंजाब: भ्रष्टाचार विरोधी छापे के दौरान गिरफ्तार आईएएस के बेटे की मौत
- पंजाब
- |
- 25 Jun, 2022
पंजाब में भ्रष्टाचार के एक मामले में पुलिस अधिकारियों ने आख़िर किस तरह छापे मारे कि आईएएस अफ़सर के बेटे की मौत हो गई? छापे की कार्रवाई के दौरान कथित तौर पर आत्महत्या या हत्या जैसी घटना कैसे घट सकती है?

कार्तिक पोपली का परिवार।
संजय पोपली को पंजाब के नवांशहर में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के लिए टेंडर क्लियर करने के बदले रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इसी भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस टीम आज छापेमारी करने के लिए गिरफ्तार अधिकारी के घर पर गई थी। टीम ने इस दौरान सोने और चांदी के कई सिक्के, नकदी, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त करने का दावा किया।