भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे कार्तिक पोपली की शनिवार को चंडीगढ़ में गोली लगने से मौत हो गई। जहाँ पुलिस कह रही है कि कार्तिक की मौत आत्महत्या करने से हुई है, वहीं उसका परिवार आरोप लगा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। संजय पोपली ने कहा है 'मेरे बेटे को मेरे सामने ही मार दिया गया, मैं मेरे बेटे की मौत का प्रत्यक्षदर्शी गवाह हूँ।'