पंजाब में नये क़िस्म के वायरस के जो मामले आ रहे हैं वह वायरस इंग्लैंड में पिछले साल नवंबर-दिसंबर में पाया गया था। इंग्लैंड में अब जो संक्रमण के मामले हैं वे 98 फ़ीसदी इसी क़िस्म के संक्रमण के हैं। स्पेन में भी यूके स्ट्रेन के 90 फ़ीसदी मामले यूके स्ट्रेन के हैं।