पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरूवार को तमाम बढ़े एलान किए हैं। चन्नी ने मुख्यमंत्री बनते ही किसानों का बिजली बिल माफ़ करने का भी एलान किया था। इसके अलावा बिजली की दरों में कटौती की थी और सरकारी मुलाजिमों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान किया था।
चन्नी ने किए बड़े एलान, किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ़
- पंजाब
- |
- 24 Dec, 2021
चन्नी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी छवि जमीन से जुड़े आदमी की बनाई है। उन्होंने कई बड़े एलान कर चुनाव में लीड लेने की कोशिश की है।

चन्नी ने चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि राज्य सरकार ने फ़ैसला किया है कि जिन किसानों पर 2 लाख रुपये तक का कर्ज है, उनका कर्ज माफ़ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अगले 10-15 दिनों के बीच ये पैसा किसानों के खाते में डाल देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने फ़ैसला लिया है कि भूमिहीन मज़दूरों और दलित समुदाय के लोगों का भी कर्ज माफ़ किया जाएगा।