पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरूवार को तमाम बढ़े एलान किए हैं। चन्नी ने मुख्यमंत्री बनते ही किसानों का बिजली बिल माफ़ करने का भी एलान किया था। इसके अलावा बिजली की दरों में कटौती की थी और सरकारी मुलाजिमों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान किया था।