जातिवादी हिंसा का वहशी शिकार हुए पंजाब के संगरूर ज़िले के चंगालीवाल गाँव के दलित युवक जगमाल सिंह जग्गा हत्याकांड ने सूबे को सकते में तो डाला ही है, साथ ही पुराने कुछ सवालों को भी नए सिरे से खड़ा किया है। क्रूरता की शिखर मिसाल यह हत्याकांड तब सामने आया है, जब पंजाब श्री गुरु नानक देव जी की 550वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मना रहा है। यक्ष प्रश्न है कि क्या यह भी नानक का पंजाब है, जहा निर्ममतता और अत्याचारों ने तमाम हदें पार कर दीं?।
पंजाब : जातिवादी हिंसा के शिकार जग्गा के परिजनों को मिलेगा न्याय?
- पंजाब
- |
- 19 Nov, 2019
पंजाब के संगरूर में जातिवादी हिंसा का शिकार हुए जगमाल सिंह जग्गा के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की माँग कर रहे हैं।
