पंजाब के अलगाववादी नेता और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पिछले कई दिनों से फरार है। पंजाब पुलिस उसे पकड़ने के लिए अभियान चला रही है, लेकिन उस तक नहीं पहुंच पा रही है। पुलिस द्वारा अमृतपाल कोन पकड़ पाने का ये हाल तब है जब कि हर रोज उसके किसी नई जगह देखे जाने की खबरें आ रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार वह शायद नेपाल में है, उसके नेपाल में होने की जानकारी भी नेपाल में भारत के दूतावास की तरफ से दी गई है।