महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित गुरुद्वारे से पंजाब लौटे कई सिख श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पंजाब सरकार की चिंता बढ़ गई है क्योंकि राज्य में संक्रमण के कुल मामलों में 33 फ़ीसदी से ज़्यादा मामले इन्हीं सिख श्रद्धालुओं के हैं।
नांदेड़ से पंजाब लौटे सिखों में से 183 कोरोना पॉजिटिव, जमात की तरह निशाना बनाए जाने का डर
- पंजाब
- |
- 1 May, 2020
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित गुरुद्वारे से पंजाब लौटे कई सिख श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

4 हज़ार से ज़्यादा सिख मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से नांदेड़ स्थित गुरुद्वारे में फंसे हुए थे। पंजाब वापस लौटे 3525 सिखों के कोरोना संक्रमण के टेस्ट किए जा चुके हैं और 577 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से अब तक 183 सिख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अमृतसर, लुधियाना, मोहाली, तरन तारन, कपूरथला और पंजाब की बाक़ी जगहों में रहने वाले सिख शामिल हैं।