गुरुवार 15 मई को तड़के फगवाड़ा की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के पास हुई हिंसक झड़प में एक 25 वर्षीय सूडानी छात्र की निर्ममतापूर्वक छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि फगवाड़ा पुलिस ने पांच घंटे के भीतर ही हिमाचल प्रदेश के मंडी से सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यूपी-बिहार के रहने वाले हैं। इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं।