loader
फाइल फोटो

सुखबीर बादल ने 2015 की बेअदबी केस को लेकर पहली बार मांगी माफी 

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने 2015 के बेअदबी मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंजाब के लोगों से पहली बार सीधे माफी मांगी है। सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कहा कि 2015 में उनकी पार्टी की सरकार के दौरान हुई बेअदबी की घटनाओं में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में विफल रहने के लिए उन्हें खेद है।

सुखबीर सिंह बादल अकाली दल के 103वें स्थापना दिवस पर अमृतसर में गुरुद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिंह में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने क़रीब आठ साल पहले घटी उन घटनाओं को याद किया और इस मामले में अपनी सरकार के विफल होने की बात कही।

ताज़ा ख़बरें

2022 के चुनाव में अपनी सीट भी हार चुके सुखबीर सिंह बादल की पार्टी तब कुल तीन सीटों पर सिमट गई और वोट शेयर क़रीब 18 फ़ीसदी ही रहे। इस चुनाव में आप ने 92 सीटें जीतीं जबकि कांग्रेस 18 सीटें जीत पाई। 

दरअसल, 2015 में बेअदबी की घटनाओं के बाद से लगातार अकाली दल की हालत ख़राब होती जा रही है। पंजाब में सत्ता में रहते हुए शिरोमणि अकाली दल 2007 से 2017 तक विभिन्न सिख निकायों का प्रभारी था। 2015 में शुरू हुए गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान और कोटकपुरा के बहबल कलां गांव में दो सिखों की हत्या के बाद 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी को सिर्फ़ 15 सीटें मिली थीं।

2018 में कांग्रेस सरकार द्वारा गठित एक विशेष जांच दल ने 2015 के बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों पर मामला दर्ज किया था। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा ने खुलकर अकाली दल का समर्थन किया था।
पंजाब से और खबरें

बहरहाल, अब पार्टी की स्थिति ख़राब है और इसी बीच पार्टी के स्थापना दिवस पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मैं हमारी सरकार के दौरान या अन्य कभी भी दुख पहुंचाने के लिए अकाल तख्त साहिब के सामने सिर झुकाकर माफी मांगना चाहता हूं।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारी सरकार के दौरान बेअदबी की घटनाएं हुईं। जनता की भावना है कि यह पंथिक सरकार थी, जो सत्य है। हमें खेद है कि हम दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर सके। हम वादा करते हैं कि हम असली दोषियों को सजा दिलाएंगे और इस मुद्दे पर राजनीति करने वालों को भी बेनकाब करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'मैं प्रकाश सिंह बादल, अपनी पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की ओर से भी प्रार्थना करता हूं कि हमारी सरकार के दौरान जानबूझकर या अनजाने में की गई किसी भी गलती के लिए हमें खेद है।'

सम्बंधित खबरें

इसके साथ ही सुखबीर बादल ने कहा कि एकजुट होकर ही दुश्मन हुकमराम के अत्याचारों का मुकाबला किया जा सकता है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, पूर्व मंत्री अनिल जोशी आदि मौजूद थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें