आए दिन किसी न किसी तरह के विवाद से जूझ रही पंजाब सरकार को एक नए मुद्दे पर विपक्ष के हमलों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब सरकार ने सोमवार को तरुण वीर सिंह लहल को एडिशनल एडवोकेट जनरल (एएजी) नियुक्त किया है। लहल राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के दामाद हैं। लहल पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सरकारी मामलों में पंजाब सरकार का पक्ष रखेंगे।