समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ नफ़रत का माहौल और उन पर होने वाले हमलों की वारदात एक बार फिर होने लगी हैं। राजस्थान के सीकर ज़िले में गफ़्फ़ार अहमद कछवा को 'जय श्री राम' और 'मोदी जिन्दाबाद' के नारे लगाने को कहा गया और ऐसा न करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा गया और दाढ़ी नोच ली गई। कछवा ऑटो चलाते हैं।