राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दो बार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलना क्या हुआ, सत्ता के गलियारों में कानाफूसी और अफवाहों का दौर शुरू हो गया। कुछ ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होने वाला है और वसुंधरा के समर्थकों के अच्छे दिन आने वाले हैं। कुछ का कहना है कि भजनलाल सरकार अब राजनीतिक नियुक्तियाँ करने वाली है और वसुंधरा ने अपनों की पर्ची भजनलाल को थमा दी है। कांग्रेस भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार कहती रही है और वसुंधरा के हाथों ही राजनाथ सिंह ने बीजेपी आलाकमान की तरफ़ से भेजी गयी पर्ची खुलवा कर भजनलाल का नाम बुलवाया था।
राजस्थान बीजेपी में क्या फिर वसुंधरा की चलेगी; भजन लाल का क्या होगा?
- राजस्थान
- |
- |
- 29 Mar, 2025

भजन लाल मंत्रिमंडल का विस्तार और फेरबदल होने वाला है। बीजेपी संगठन में नियुक्तियां व पदों पर ताजपोशी होनी हैं। इससे पहले राजस्थान बीजेपी में क्यों हलचल है?
कुल मिलाकर 35 मिनट की इस मुलाक़ात की चर्चा जिस हिसाब से हो रही है उससे साफ़ है कि राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा की प्रासंगिकता कायम है, वसुंधरा का दबदबा भले ही कम हुआ हो लेकिन उनकी मौजूदगी हाशिए पर नहीं डाली जा सकती।