बीजेपी के बालमुकंदाचार्य रविवार को चुनाव जीते और सोमवार को अधिकारियों को खुलेआम धमकी देने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सड़क किनारे ठेले लगाने वालों को वहाँ से हटने के लिए कह रहे हैं। वह कह रहे हैं कि क्या उनके पास नॉन वेज के लिए लाइसेंस है।
चुनाव जीतते ही बीजेपी के बालमुकुंदाचार्य का बवाल, 'नॉन वेज ठेले हटाओ'
- राजस्थान
- |
- 4 Dec, 2023
राजस्थान के जयपुर में हवामहल से एक दिन पहले ही चुनाव जीतने वाले बालमुकुंदाचार्य ने सोमवार को सड़कों पर बवाल कर दिया। जानिए, आख़िर क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

बालमुकंदाचार्य ने मौक़े पर ही एक अधिकारी को फोन लगाया और धमकाते हुए कहा कि शाम तक सड़क पर नॉनवेज की दुकानें नहीं दिखनी चाहिए। फोन पर अधिकारी के साथ हुई इस बातचीत के बाद बालमुकुंदाचार्य के साथ मौजूद उनके समर्थक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए नज़र आए। कुछ वीडियो में अभद्र भाषा भी सुनी गई।