कांग्रेस ने शायद उसी हथियार को आजमाना शुरू कर दिया है जिससे उसके राजनीतिक विरोधी अब तक उसे परेशान कर रहे थे। कर्नाटक में जिस तरह कांग्रेस के 10 से ज़्यादा विधायकों को तोड़कर बीजेपी ने जनता दल सेक्युलर के साथ चल रही उसकी सरकार को गिराया, उसके बाद से ही पार्टी को यह डर सता रहा था कि राजस्थान और मध्य प्रदेश की उसकी सरकार को भी कभी भी गिराया जा सकता है। इन दोनों राज्यों में ख़ुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस बात को कह चुके थे कि कांग्रेस सरकारों का भविष्य लंबा नहीं है।
शिकार हो चुकी कांग्रेस अब ले रही बदला, राजस्थान में तोड़े 6 विधायक
- राजस्थान
- |
- 17 Sep, 2019
राजस्थान में कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के छह विधायकों को तोड़ लिया है और ये सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
