राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। चिट्ठी में गहलोत ने यह भी आरोप लगाया है कि दल बदल के लिए कांग्रेस विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त की जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह चिट्ठी तब लिखी है जब राजस्थान हाइकोर्ट की ओर से पायलट खेमे को 24 जुलाई तक तात्कालिक राहत मिल गई है और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।