सचिन पायलट द्वारा अशोक गहलोत सरकार के अल्पमत में होने का बयान जारी करने के बाद देर रात ढाई बजे कांग्रेस ने एक बयान में दावा किया है कि उसके पास 109 विधायकों का समर्थन है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि कई और विधायकों से फ़ोन पर बातचीत हुई है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से कहा गया है कि सोमवार को इस संबंध में बैठक बुलाई गई है और इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी विधायकों को व्हिप जारी किया गया है। यानी इस बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान: कांग्रेस ने कहा- 109 विधायकों का समर्थन
- राजस्थान
- |
- 13 Jul, 2020
सचिन पायलट द्वारा अशोक गहलोत सरकार के अल्पमत में होने का बयान जारी करने के बाद देर रात को कांग्रेस ने रात ढाई बजे एक बयान में कहा कि उसके पास 109 विधायकों का समर्थन है।
