राजस्थान के दौसा ज़िले में डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या मामले ने अब काफ़ी ज़्यादा तूल पकड़ लिया है। दौसा पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल को हिरासत में लिया है। गोठवाल ने कथित तौर पर डॉ. अर्चना शर्मा के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद अर्चना के ख़िलाफ़ एक प्रसूता महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई थी। इस मुक़दमे के बाद ही डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी।
राजस्थान: डॉक्टर अर्चना शर्मा आत्महत्या केस में बीजेपी नेता हिरासत में
- राजस्थान
- |
- 31 Mar, 2022
राजस्थान के दौसा में डॉक्टर अर्चना शर्मा की आत्महत्या का मामला दो गुटों के बीच की राजनीति का नतीजा है या फिर पुलिस लापरवाही का?

डॉक्टर दंपती।
इस आत्महत्या के मामले में एक दिन पहले ही बुधवार को कई पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई है। बुधवार देर रात जारी आदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एसपी को हटा दिया, लालसोट थाना के एसएचओ को निलंबित कर दिया और सर्कल अधिकारी को एपीओ कर दिया। संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव को घटनाओं की 'प्रशासनिक जांच' का काम सौंपा गया है। इसके अलावा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।