राजस्थान के दौसा ज़िले में डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या मामले ने अब काफ़ी ज़्यादा तूल पकड़ लिया है। दौसा पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल को हिरासत में लिया है। गोठवाल ने कथित तौर पर डॉ. अर्चना शर्मा के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद अर्चना के ख़िलाफ़ एक प्रसूता महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई थी। इस मुक़दमे के बाद ही डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी।