जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात को लगी आग ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग में सात मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। घटना के बाद परिवार बेहद गुस्से  में है। अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही और आग लगने पर आईसीयू से भागने का गंभीर आरोप है।