राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने कहा है कि उदयपुर के कन्हैया लाल मर्डर मामले में यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या के इस मामले को आतंकी कृत्य मानकर कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी ने इस मामले में स्वीकार किया कि स्थानीय पुलिस हालात का आकलन करने में फेल रही।
उदयपुर: यूएपीए के तहत केस दर्ज, एक अभियुक्त गया था कराची- डीजीपी
- राजस्थान
- |
- 29 Jun, 2022
कन्हैया लाल की हत्या के अभियुक्तों का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है? राजस्थान में बीते कुछ महीनों से माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा है और उदयपुर की इस घटना के बाद खुफिया एजेंसियों के साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करना होगा।

उधर, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की कानून और व्यवस्था से जुड़े अफसरों के साथ बैठक की। बता दें कि इस घटना के बाद उदयपुर में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए थे और हालात बिगड़ने की आशंका से 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है और साथ ही राज्य भर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
गहलोत ने बुधवार शाम को राज्य के सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है।