खाप पंचायतें अपने कट्टर फ़ैसलों के लिए जानी जाती हैं, ये तो आज तक सभी ने सुना था। लेकिन राजस्थान के सीकर जिले की एक स्थानीय खाप पंचायत ने हाल में कुछ ऐसा किया है, जिससे पता चलता है कि इनमें शामिल लोग बेहद वहशी और क्रूर किस्म के हैं।
राजस्थान: खाप पंचायत ने चाची-भतीजे को सैकड़ों लोगों के सामने नहाने को मजबूर किया
- राजस्थान
- |
- 29 Mar, 2025
राजस्थान के सीकर जिले की एक स्थानीय खाप पंचायत ने हाल में कुछ ऐसा किया है, जिससे पता चलता है कि इनमें शामिल लोग बेहद वहशी और क्रूर किस्म के हैं।

शुद्धिकरण के नाम पर हैवानियत
सीकर में सांसी समुदाय से संबंध रखने वाली एक महिला और एक पुरूष को वहां की स्थानीय खाप पंचायत ने सैकड़ों लोगों के सामने कपड़े उतारकर नहाने को मजबूर किया। ये रिश्ते में चाची और भतीजे हैं। कहा गया है कि खाप पंचायत ने ऐसा इन दोनों के शुद्धिकरण के नाम पर किया। ख़बरों के मुताबिक़, चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंध थे। महिला और पुरूष पर 31 हज़ार और 22 हज़ार का जुर्माना भी लगाया गया।