खाप पंचायतें अपने कट्टर फ़ैसलों के लिए जानी जाती हैं, ये तो आज तक सभी ने सुना था। लेकिन राजस्थान के सीकर जिले की एक स्थानीय खाप पंचायत ने हाल में कुछ ऐसा किया है, जिससे पता चलता है कि इनमें शामिल लोग बेहद वहशी और क्रूर किस्म के हैं।