राजस्थान के भिलवाड़ा जिले में कथित तौर पर गौ रक्षकों ने गौ तस्करी के संदेह में मध्य प्रदेश के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना 15-16 सितंबर की आधी रात को हुई। मृतक की पहचान आसिफ बाबू मुल्तानी के रूप में हुई है। कुछ रिपोर्टों में उनका नाम शेरू सूसडिया बताया गया है। इस घटना ने एक बार फिर गौ रक्षा के नाम पर हिंसा और धार्मिक आधार पर निशाना बनाने के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।