भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी। यही वह राज्य है जहाँ के नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट में तीखी प्रतिद्वंद्विता रही है। कुछ दिन पहले ही फिर से दोनों नेताओं के बीच तीखी नोक झोंक हुई थी तो यात्रा की सफलता को लेकर सवाल उठे थे। लेकिन ये दोनों नेता ही इस यात्रा को राजस्थान में ऐतिहासिक बनाने के दावे कर रहे हैं। अशोक गहलोत ने जहाँ झालावाड़ में पहुँचकर स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया वहीं सचिन पायलट ने एक वीडियो ट्वीट कर पूरे राजस्थान के लोगों से यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है।