राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर बीजेपी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं। उन्होंने इसके साथ ही एक वीडियो भी अटैच किया है।
इस वीडियो में कहा गया है कि जिस समय देशवासी कोरोना से जूझ रहे हैं, बीजेपी राजनीति कर रही है। इसमें कहा गया है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे इसके ख़िलाफ़ उठ खड़े हों।
वीडियो में कहा गया कि 'बीजेपी 2018 में राजस्थान की जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने की साजिश कर रही है, जैसा उसने मध्यप्रदेश में भी किया था।'
राहुल गांधी ने इसके अलावा एक और ट्वीट कर लिखा, 'भारत का लोकतंत्र संविधान के आधार पर जनता की आवाज़ से चलेगा। बीजेपी के छल-कपट के षड्यंत्र को नकारकर देश की जनता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगी।'