पिछले चार दिनों से राजस्थान में भाजपा विधायक दल की बैैठक की सूचना पार्टी नेताओं के बीच फैलती थी और शांत हो जाती थी। लेकिन मंगलवार 12 दिसंबर को इस बैठक के पूरे आसार हैं। मंगलवार को विधायक अपने नेता को चुनेंगे, जिसके बाद कई दिनों से चल रही अटकलें खत्म हो जाएंगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा। लेकिन क्या उसी तरह होगा जैसा एमपी और छत्तीसगढ़ में होगा। यह बड़ा सवाल है।
सभी की नजरें राजस्थान CM पर, आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
- राजस्थान
- |
- 29 Mar, 2025
भाजपा आलाकमान ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम चेहरों का चुनाव आसानी से कर लिया, उसे कहीं कोई भी असंतुष्ट गतिविधि देखने को नहीं मिली। अब राजनीतिक पंडित कह रहे हैं कि उन दोनों राज्यों का असर राजस्थान पर दिखेगा और आसानी से मंगलवार को सीएम चेहरा सामने आ जाएगा। लेकिन जमीनी हकीकत क्या है, क्या वसुंधरा राजे चूं भी नहीं करेंगी या फिर उन्हें एडजस्ट किया जाएगा।

वसुंधरा राजे...राजनीति का अंत या मुकाबला?