loader

केंद्रीय मंत्री मेघवाल भ्रष्ट नंबर वन, पीएम को खत लिखूँगा: बीजेपी विधायक

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता और विधायक कैलाश चंद्र मेघवाल ने भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 'भ्रष्ट नंबर वन' हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करने के लिए कहेंगे। राजस्थान में अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनाव के लिए यह एक बड़ा मुद्दा हो सकता है। 

लगता है कि कांग्रेस को भी उसी तरह का मुद्दा मिल गया है जैसे बीजेपी को एक मुद्दा तब मिला था जब हाल ही में कांग्रेस के एक मंत्री ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया था। पूर्व मंत्री ने 'लाल डायरी' का मुद्दा छेड़ दिया था और अब उस लाल डायरी को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। अभी केंद्रीय गृह मंत्री ने भी लाल डायरी का ज़िक्र कर अशोक गहलोत पर निशाना साधा था।

ताज़ा ख़बरें

बहरहाल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश चंद्र मेघवाल भीलवाड़ा के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उस कार्यक्रम में ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला किया। 89 वर्षीय कैलाश चंद्र ने कहा, 'यह अर्जुन मेघवाल भ्रष्टाचारी नंबर 1 हैं। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले हैं जो आज भी चल रहे हैं। मैं उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करने के लिए (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी को पत्र लिखूंगा। मैं उन्हें पत्र लिखकर कहूंगा कि आपने जिसे कानून मंत्री बनाया है, वह भ्रष्टाचार में लिप्त है। जब वह अधिकारी थे तो उन्होंने लाखों का भ्रष्टाचार किया और गरीबों और अनुसूचित जाति को भी नहीं छोड़ा और सभी से पैसा लिया।'

कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार के मामलों से बचने के लिए राजनीति में आने का आरोप लगाया। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने नौकरशाह के रूप में अर्जुन मेघवाल के पहले कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, 'जब वह कलेक्टर थे तो उन्होंने लाखों का भ्रष्टाचार किया और ये मामले आज भी चल रहे हैं।'

रिपोर्ट के अनुसार बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'अर्जुन मेघवाल जी यहां की राजनीति में दखल दे रहे हैं। मैं पीएम को पत्र लिखकर कहूंगा कि जब तक उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले सुलझ नहीं जाते, उन्हें मंत्री पद से हटा दिया जाए।'

कैलाश मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी की तारीफ भी की।

रिपोर्ट के अनुसार कैलाश मेघवाल ने कहा, 'मैं 60 साल से राजनीति में हूं। मैं विधायक के रूप में अपने छठे कार्यकाल में हूं और तीन बार सांसद रह चुका हूं। लेकिन आप यह कभी नहीं सुनोगे कि मैंने झूठ बोला या किसी को धोखा दिया। जब मैं यहाँ आया तो मुझे बताया गया कि सीपी जोशी लोकसभा सदस्य थे और केंद्रीय मंत्री थे, सीपी जोशी की वजह से ही हम आज चंबल का पानी पी पा रहे हैं। उन्होंने सड़कों का जाल भी बिछाया। मैं इसे वैसे ही कहता हूं जैसे यह है। मैं झूठ नहीं बोलता। अशोक गहलोत ने शाहपुरा के लिए जो अच्छा किया है, क्या मुझे उसकी प्रशंसा नहीं करनी चाहिए?'

राजस्थान से और ख़बरें

इस मामले में राजस्थान के मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कैलाश मेघवाल के आरोपों का समर्थन किया है। एएनआई के अनुसार कहा है, 'मैं कैलाश मेघवाल के बयान का समर्थन करता हूं। वह (अर्जुन राम मेघवाल) चूरू में कलेक्टर थे और उन पर (भ्रष्टाचार के) आरोप हैं। कैलाश मेघवाल एक वरिष्ठ वकील और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने सही कहा है कि उन्हें अशोक गहलोत के प्रशासन में एक जिला मिला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अशोक गहलोत ने कोई भेदभाव नहीं किया है विकास के मामले में कोई भी राजनीतिक दल हो, चाहे वह भाजपा विधायक हो, कांग्रेस विधायक हो या निर्दलीय विधायक, हर जिले में विकास हुआ है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें