राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी सुगबुगाहट के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनकी कांग्रेस नेताओं राहुल या प्रियंका गांधी से मिलने की कोई योजना नहीं है।
दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, राहुल-प्रियंका से नहीं मिलेंगे
- राजस्थान
- |
- 12 Jun, 2021
राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी सुगबुगाहट के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं।

बीते कुछ दिनों से पायलट समर्थकों ने एक बार फिर मीडिया के सामने आकर बयान देना शुरू किया है और गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि वे पूरी ताक़त के साथ पायलट के साथ खड़े हैं।
राजस्थान कांग्रेस के विधायक पीआर मीणा ने कहा है कि आलाकमान को पायलट की ओर से उठाए गए मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। मीणा ने कहा कि वह पायलट के साथ थे, हैं और रहेंगे। हाल ही में पायलट के क़रीबी विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा से इस्तीफ़ा दे दिया था।