राजस्थान भाजपा को अपना चुनाव अभियान चलाने के लिए केंद्रीय नेताओं की मदद लेनी पड़ रही है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां बुधवार से राज्य में शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री पांच दिनों तक प्रचार करेंगे। 15 नवंबर को वो बाड़मेर के बायतु में, 18 नवंबर को नागौर और भरतपुर में और 20 नवंबर को पाली में रैली को संबोधित करेंगे।
राजस्थान चुनावः 10 दिन बचे, भाजपा ने केंद्रीय नेताओं की फौज मोर्चे पर भेजी
- राजस्थान
- |
- 29 Mar, 2025
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है। भाजपा ने अब दस दिनों पहले अपने केद्रीय नेतृत्व को राजस्थान के मोर्चे पर भेजने का फैसला किया है। इसमें पीएम मोदी भी शामिल हैं। राजस्थान भाजपा के बड़े क्षेत्रीय नेता दरअसल अपने विधानसभा क्षेत्र में फंस कर रह गए हैं, इसलिए भाजपा को यह कदम उठाना पड़ा। पढ़िए पूरी रिपोर्टः
