राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रमों में एक बार फिर बडे पैमाने पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की वापसी होगी। बीजेपी की सरकार ने कक्षा आठ की समाजशास्त्र की किताब से नेहरू को पूरी तरह से निकाल दिया था। पूरी किताब में उनका कोई ज़िक्र ही नहीं था। अब नेहरू एक बार फिर से कक्षा आठ के छात्रों को पढ़ाये जायेंगे। इसी तरह अब स्कूली छात्रों को ये भी पढाया जाएगा कि महात्मा गांधी का क़त्ल नाथू राम गोडसे ने किया था। इस तथ्य को भी किताबों से हटा दिया गया था।