राजस्थान सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को अपने इलाक़े पोखरण के एक शिव मंदिर में पूजा- अर्चना की। सालेह मोहम्मद के पूजा करने के फ़ैसले से स्थानीय लोग चौंक गए। लेकिन मंदिर के पुजारी मधु चंगानी ने कहा है कि इसमें चौंकने जैसा कुछ नहीं है क्योंकि मंत्री बनने से पहले भी सालेह वहाँ पूजा करने आए थे। सालेह ने विधानसभा चुनाव में कड़े मुकाबले में पोखरण सीट पर महंत प्रतापपुरी को हराया था। उनकी यह जीत ज़्यादा अहम इसलिए भी है कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिफ़ारिश पर ही प्रतापपुरी को पोखरण की टिकट दी थी। इसके बाद आदित्यनाथ ने इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था और ख़ुद चुनाव प्रचार करने पोखरण गए थे। इसके बावजूद बीजेपी उम्मीदवार की हार हुई और सालेह चुने गए।
राजस्थान के मंत्री सालेह मोहम्मद ने की शिव की पूजा
- राजस्थान
- |
- 3 Jan, 2019
राजस्थान सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को अपने इलाक़े पोखरण के एक शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा की। सालेह मुस्लिम धर्मगुरु ग़ाज़ी फ़कीर के बेटे हैं।
